अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में पाली-पछाऊं का ऐतिहासिक स्याल्दे
बिखोती मेला आयोजित होने वाला है।

13 से 15 अप्रैल तक मेले का आयोजन

यह मेला 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा। मेले की शुरुआत 13 अप्रैल को विमांडेश्वर से बिखोती मेले के रूप में होगी। 14 अप्रैल को द्वाराहाट में बट पुजै का मेला होगा जबकि 15 अप्रैल को प्रमुख स्याल्दे मेला होगा।

मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा देने की मांग की जाएगी

इसकी तैयारी के लिए विधायक मदन बिष्ट ने बैठक की। जिसमें उन्होंने मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए चार लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि मेला प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है। इसके संरक्षण का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों के साथ इसी माह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा देने की मांग की जाएगी।