अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत छावनी स्थित नागरिक क्षेत्र को चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने की मांग लगातार उठ रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहीं यह बात
इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल मंडल ने सीएम को बताया कि आजादी के बाद 1955 से लोग रानीखेत को नगर पालिका बनाने की मांग कर रहे हैं। कैंट के जटिल कानूनों के चलते लोगों को भवन निर्माण और सुधारीकरण की अनुमति तक आसानी से नहीं मिल पाती है। छावनी क्षेत्र के लोग दोयम दर्ज का जीवन जीने को विवश हो रहे हैं। साथ ही बताया कि सिविल क्षेत्र को पालिका में शामिल करने के लिए ही वर्ष 2016 में चिलियानौला नगर पालिका का गठन हुआ था लेकिन आज तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
सीएम ने दिया आश्वासन
जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन दिया है।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर हेमंत माहरा, संदीप गोयल, अखिल माहेश्वरी, किशन पपनै, किरन लाल साह, डीसी साह, खजान जोशी, दीपक गर्ग, कुंदन लाल, यतीश रौतेला, कैलाश पांडेय, नेहा माहरा, जगदीश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।