April 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: बिजनेस में निवेश करने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी,जानें पूरा मामला

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है हल्द्वानी निवासी एक महिला और उसके परिचितों से निवेश के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानें पूरा मामला

पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी निवासी नमिता पाण्डे का कहना है कि वह अपने पति कमल बजखेती के साथ सन सिटी नोएडा यूपी में रहकर एक कंपनी में काम करती है। इस बीच उनकी मुलाकात अनंत मिश्रा नामक व्यक्ति से हुई। आरोपी अनंत ने उन्हें इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के बिजनेस में निवेश करने को कहा। अनंत की बात का भरोसा कर उन्होंने 41 लाख बैंक व 10 लाख रुपये कैश के माध्यम से निवेश कर दिए। साथ ही मानसी मित्तल, नितिन वर्मा, मन्तु त्यागी, प्रशान्त त्यागी, कमल बजखेती ने भी कुल 1.47 करोड़ की धनराशि निवेश कर दी।

आरोपी ने प्रापर्टी बेचकर रुपये चुकाने का दिया आश्वासन

काफी समय तक निवेश की धनराशि नहीं मिली तो उन्होंने अनंत के साथ संपर्क किया। इस पर आरोपी उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा। शिकायत करने की धमकी दी गई तो आरोपी ने प्रापर्टी बेचकर रुपये चुकाने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद वह बहन के घर जबलपुर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।