7,221 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों के साथ नगरों में भी गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।
गुलदार की बढ़ती दहशत
गुलदारों की दिनों-दिन नगरों में चहलक़दमी बढ़ती जा रही है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के पास ढूंगाधारा निवासी सेवानिवृत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के घर की गैलरी में बीते कल देर शाम करीब सात बजे कुछ हलचल हुई। इस पर वह हाथ में डंडा लेकर गैलरी में पहुंचे तो उन्हें वहां बंदर होने जैसी आशंका हुई। जैसे ही उन्होंने डंडे से बंदर को भगाने का प्रयास किया तो वह गुलदार निकला जिसने गुर्राना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह चिल्लाकर घर के अंदर भाग गये। वहीं गुलदार भी तब तक वहां से भाग गया था।
More Stories
अल्मोड़ा: होमगार्ड जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले कीमती फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार