रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन यातायात सड़क सुरक्षा शपथ भरवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस का उद्देश्य
सड़क सुरक्षा शपथ को ऑनलाइन भरवाने का उद्देश्य आमनागरिकों को यातायात के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराना है और यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
सड़क सुरक्षा शपथ भरवाई
इसी क्रम में आज दिनांक- 27.03.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगडा पुलिस द्वारा लमगड़ा व जैंती बाजार में टैक्सी चालकों, व्यापार मण्डल व अन्य लोगों को यातायात नियमों व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने के लिए कुल 32 लोगों को ऑनलाइन यातायात सड़क सुरक्षा शपथ भरवाई गयी।
नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी
उपस्थित जनों को उत्तराखण्ड पुलिस एप में गौरा शक्ति सहित उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देकर इंस्टाल/रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाकर एप डाउनलोड कर सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। साईबर अपराध एवं नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 व थाने के हेल्प डेस्क नम्बर, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों के मोबाईल नम्बर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत व सूचना देने हेतु इन नम्बरों का प्रयोग करने हेतु बताया गया।