अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में नगरपालिका की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।
धरना प्रदर्शन जारी
जींस पर छावनी के नागरिक क्षेत्र को पास की चिलियानौला नगर पालिका में शामिल करने के लिए शुक्रवार को आहूत रानीखेत बंद सफल रहा। इस दौरान नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। चाय की दुकानों के साथ ही दवा की दुकानें भी बंद रहीं जिस कारण श्रमिक वर्ग समेत रोगियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। बाहर से आने वाले यात्री भी बंद के कारण परेशान रहे। वहीं बारिश के बावजूद आंदोलनकारियों ने छाता लेकर गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया।