अल्मोड़ा: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में लगी आग, राशन, लैपटॉप समेत अन्य सामान जलकर राख

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक के चामी गांव में एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अचानक आग लग गई।

दुकान में लगी आग

इस घटना में राशन, लैपटॉप और अन्य सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। यह हादसा शुक्रवार रात का है। जब धौलादेवी के चामी गांव स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में आग लग गई। शनिवार सुबह इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद इसकी सूचना सस्ता गल्ला विक्रेता दिवान सिंह को दी गई । पीड़ित दिवान सिंह ने बताया कि घटना में उसे काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।