April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रक्तदान दिवस आज: हम सब लें संकल्प, स्वंय भी करें रक्तदान और दूसरों को भी रक्तदान के लिए करें प्रेरित और जागरूक

आज 14 जून 2022 है। आज विश्व रक्तदान दिवस है। वक्त का हर‌ कण और रक्त का हर‌ बूंद कीमती होता है। आइए हम सब विश्व रक्तदान दिवस पर सभी लोगों को अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान यानी महा दान। रक्त दान करने से हम किसी की बेटी, पिता, पुत्र, भाई, बहन की जान बचा सकते है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल आज ही के दिन यानि 14 जून को World Blood Donor Day मनाया जाता है।

रक्तदान एक स्वास्थ्यवर्धक प्रक्रिया है। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी को जीवनदान दे सकता है।

रक्तदान दिवस-

आज‌ 14 जून का दिन विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व रक्तदाता दिवस के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। साल 2004 में इस दिन की स्थापना इसलिए की गई थी, जिससे लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

जानें इसका इतिहास-

14 जून को नोबल प्राइस विजेता कार्ल लैंडस्टेनर का जन्मदिवस है। ये एक साइंटिस्ट थे, जिन्होंने ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम को खोजा था। ऐसे में इनके जन्म दिवस पर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इनकी खोज से पहले यह ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप की जानकारी के किया जाता था। जब कार्ल लैंडस्टेनर नेइसकी खोज की तो उन्हें सन 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2022 की थीम-

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की थीम इस साल Donating blood is an act of solidarity‌ Join the effort and save lives” यानी रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है ऐसे में प्रयास का हिस्सा बनें और जीवन बचाएं, हैं।

रक्तदान यानि महादान-

🔴 हर 3 माह में एक बार ब्लड डोनेट जरूर करना चाहिए। इससे आयरन की मात्रा ठीक बनी हुई रहती है और दिल की बीमारियां भी यह दूर करता है। 2- रक्तदान से आप लंबे वक्त तक जवां बने रहते हैं और स्ट्रोक व हार्ट अटैक से भी बचे रहते हैं।

🔵 डॉक्टरों की मने तो ब्लड डोनेट करने से शरीर में आयरन की मात्रा बराबर बनी हुई रहती है और आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन भी हो सकता है, जिससे वो डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर का रूप लें सकता है। अतः इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर डैमेज व कैंसर का जोखिम भी कम हो जाता है।

🔴 रक्तदान से वजन घटाने में हमें काफी मदद मिलती है और एक बार ब्लड डोनेट करके 650-700 कैलोरी तक आप घटा सकते हैं। साथ ही कैलोरी घटने से वजन भी कम किया जा सकता है।

🔵 रक्तदान से मानसिक संतुष्टि भी मिलती है, क्योंकि आपके द्वारा दानकिए गए ब्लड से कम से कम 2-3 लोगों को नया जीवन आसानी से मिलता है जिसे खुशी और मानसिक संतुष्टि का अहसास आपको होगा ही होगा।