अल्मोड़ा: अच्छी खबर: आज से मेडिकल कॉलेज में मरीजों को मिलेगी इंडोस्कोपी सुविधा, नहीं लगानी पड़ेगी शहरों की दौड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

जानें

अब मरीजों को मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में इंडोस्कोपी की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए मरीजों को हल्द्वानी और महानगरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। मेडिकल कॉलेज को इंडोस्कोपी की मशीन मिल चुकी थी। इसके बाद मशीन को अब स्थापित कर दिया गया है। अब तक पर्वतीय जिलों के सरकारी अस्पतालों में सेवा उपलब्ध नहीं थी। जबकि अब सेवा शुरू होने से अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत तीन जिलों के मरीजों को राहत मिल सकेगी।