अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में माल रोड में केएमओयू स्टेशन के पास पार्किंग निर्माण के दौरान वहां पर स्थित मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मंदिर का कुछ हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
जिससे काफी हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर के माल रोड में स्थित केएमओयू स्टेशन के पास इन दिनों ढाई करोड़ की लागत से पार्किंग निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन रविवार को निर्माण काम के दौरान वहां पर स्थित स्वामी ब्रहमानंद सरस्वती मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मौके पर मंदिर के श्रद्धालुओं और आम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
क्षतिग्रस्त हिस्सा होगा ठीक
जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।