अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बिजली की लाइन में खराबी आ गई। जिससे नगर सहित आसपास के गांवों के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
पानी की आपूर्ति ठप होने से लोग हुए परेशान
मिली जानकारी के अनुसार यहां कोसी योजना के पंप ठप पड़े है। इस कारण नगर में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में नगर सहित अन्य गांवों की 70 हजार से अधिक की आबादी को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है। जिसके बाद बीते शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 11 बजे के करीब खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की जिसके बाद पंपिंग शुरू हुई।