अल्मोड़ा: अपनी मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ने किया धरना-प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अपनी शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। वहीं वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली और 10, 16 और 26 वर्ष में एसीपी का लाभ देने की मांग की। जिस पर अल्मोड़ा में स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की।

अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

संवर्ग पुनर्गठन, सेवा नियमावली में संसोधन, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, पेशेंट केयर भत्ते की मांग करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से अपनी इन मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
इस दौरान फार्मासिस्ट ने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी जोशी, जीएल कोरंगा, जिला मंत्री रजनीश जोशी, गोकुल मेहता, बीबी जोशी, भगवती प्रसाद पांडेय, आनंद पाटनी, जीएस मनराल, विनोद कुमार धपोला, गोपाल जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, गणेश चंद्र पंत मौजूद रहे।