अल्मोड़ा: दुग्ध संघ से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर विभिन्न दुग्ध समितियों ने दिया धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में दुग्ध समितियों ने धरना प्रदर्शन किया।

दी आंदोलन की चेतावनी

जिसमें दुग्ध संघ से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया और प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। जिस पर कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि, सचिव प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी नहीं हो की गई है। साथ ही कहा कि अन्य समस्याओं का भी निराकरण नहीं हो सका है। शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन किया जाएगा। 15 दिन के भीतर कार्यवाही न होने पर दुग्ध आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी गई।

यह लोग रहें मौजूद

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादक सचिव विकास संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, ब्रहमानंद डालाकोटी, चंद्र शेखर जोशी, महेश पंत, निरंजन बिष्ट, प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह खाती, तारा बिष्ट आदि लोग मौजूद रहें।