अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। एक बार फिर लोगों ने ठंड से बचने की लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। अल्मोड़ा में पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
बारिश के बाद मौसम में बदलाव
बीते कल मंगलवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। जिले के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दोपहर बाद रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी था। बारिश से तापमान भी काफी लुढ़क गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इससे ठंड में इजाफा हुआ है। जिस पर ठंड से बचने के लिए लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।