अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में नगर से लेकर गांवों तक पानी का संकट बढ़ने लगा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।
पेयजल संकट
वहीं ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी बांटा जा रहा है, लेकिन लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने वाले जल संस्थान के पास पानी बांटने के लिए पर्याप्त टैंकर नहीं हैं। ऐसे में लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जल संस्थान के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 12 टैंकर की जरूरत है लेकिन उसके पास महज तीन टैंकर ही उपलब्ध हैं। ऐसे में हर प्रभावित क्षेत्र में पानी पहुंचाना उसके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।