अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

आज दिनांक- 19.05.2023 को थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह व प्रभारी चौकी जागेश्वर मीना आर्या द्वारा राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबाज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज की छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों व नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

छात्र छात्राओं को‌ किया जागरूक
  
उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी देकर  लाभ प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया। महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति फीचर की उपयोगिता को समझाकर रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा उत्तराखण्ड पुलिस हेल्प लाईन नम्बर डायल 112, साईबर हेल्प लाईन 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090  सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।