3,304 total views, 5 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सेकेंड नेशनल अमेचर गेम्स 2022 में उत्तराखंड ने गोल्ड मेडल जीता है।
अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन-
जिसमें अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश के आगरा में चल रही प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और तेलांगाना के साथ हुआ। जिसमें उत्तराखंड अंडर-17 की टीम ने तेलांगाना को 6-4 से हरा चैंपियनशिप अपने नाम की।
खिलाड़ियों को बधाई-
टीम कोच शशिकांत चंद और मेनेजर चंदन मेहरा ने बताया कि अमित, पवन, गौरव, नितिन, दिपेश, मनीष, विशाल बीयरशिवा अल्मोड़ा के छात्र हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति पांडे, नीमा थापा, प्रदीप जोशी, दीप कमल अल्मिया, राजेंद्र सिंह राणा आदि ने खुशी जताई।
More Stories
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर ऐप के ज़रिए मिली शिकायत तो होगी सीधी कार्यवाही, जानें
अल्मोड़ा: प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध का नहीं दिख रहा असर
अल्मोड़ा: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की ओर से छह माह का निशुल्क टैली अकाउंट कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू