अल्मोड़ा: करवट बदल रहा मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलें में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। अल्मोड़ा में मई अंतिम दिनों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है।

मौसम में बदलाव

बीते कल बारिश और बादल छाने से लोगों को उमस से राहत मिल रहीं है। बीते कल मंगलवार को दिन की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। जिसके बाद अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान हो रहा है।