अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मौलेखाल में सल्ट विकासखंड के रामनगर-भिकियासैंण सड़क पर बीते दिनों अतिक्रमण के नाम पर भवनों में बुल्डोजर चलाने को लेकर लोगों में आक्रोश है।
ज्ञापन में कहीं यह बात
जिस पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। साथ ही उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा कि यहां के लोगों ने पुश्तैनी जमीन पर भवन और व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाए हैं। इन दुकानों से वे रोजगार चला रहे हैं। किसी तरह उन्होंने अपने जीवन भर की जमा पूंजी खर्च कर भवन बनाए हैं। अब अतिक्रमण के नाम पर उनके मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि सड़क के लिए भी उनके पूर्वजों ने जमीन दान में दी है। यदि बाजारों से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है तो बाईपास और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण के मानकों में बदलाव की मांग की।
दी चेतावनी
इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण के नाम पर उनके मकान तोड़े गए तो वे सड़कों पर उतरेंगे।