2,852 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर “मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।
पुलिस की कार्यवाही-
जिस पर दिनाँक 21/09/2022 को जनपद के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबो में शराब पिलाने वाले 11 लोगों पर 81पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई ।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हुई कार्रवाई-
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 63 लोगों पर mv act में / सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 11 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही की गई, जिसमें 35,100 रू0 का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (6 फरवरी, सोमवार , फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा , वि. सं. 2079)
उत्तराखंड: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाये जाने के निर्देश दिए