अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले के पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फलसीमा में छात्रावास बनने वाला है।
बनेगा छात्रावास
लंबे समय के बाद छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके बाद अब यहां चार करोड़ रुपये से 24 कक्षों का छात्रावास बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। दरअसल यहां तकनीकी शिक्षा पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों समेत जिला पिथौरागढ़, बागेश्वर से आने वाले विद्यार्थियों को अधिक किराये वाले मकानों में रहना पड़ता है। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। छात्रावास बनने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।