अल्मोड़ा: बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक पर हुई यह कार्यवाही, 5,000 का किया चालान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान जारी है।

पुलिस का सत्यापन अभियान

इसी क्रम में आज दिनांक 14.05.2025 को  थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के झिमार, डोटियाल, मानिला में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें 20 किराएदार व मजदूरों के सत्यापन किये गये । चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 01 मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ₹5,000 रुपये का नगद चालान किया गया। साथ ही बिना सत्यापन फड़/फेरी/मजदूरी करने वाले कुल 04 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।