अल्मोड़ा: ललिता बिनवाल स्मारक समिति ने इन‌ मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित, कराई बौद्धिक प्रतियोगिताएं

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ललिता बिनवाल स्मारक समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2024 – 2025 में भी मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

इन्हें किया सम्मानित

जिसमे अल्मोड़ा नगर के बालिका विद्यालयों की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अपने – अपने विद्यालय में प्रथम दो स्थानों में रहने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक विद्यालय की एक निर्धन छात्रा को भी सहयोग किया गया। इसके साथ ही 71 वर्षीय स्नेह लता कपूर को ज्योतिष व योग के क्षेत्र में सिरसा आसन की सटीकता के लिए प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इनके द्वारा यह महारत 54 साल की आयु पूर्ण करने के उपरांत प्राप्त की गयी है। इसके अलावा शगुन त्यागी को सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर विद्यार्थियों के बौद्धिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। जिसमें सामान्य ज्ञान लिखित जिसमें विभिन्न विषयों का समावेश रहा। उसमें रिया बोरा प्रथम, दीपिका त्रिरुवा द्वितीय व सुहानी मुस्यूनी तृतीय रही। स्पोटिगं सोशियल इंटेलिजेंस प्रतियोगिता‌ जिसमें प्रति पजल के लिए 25 सेकण्ड का समय निर्धारित था। उनके उत्तर लिखित में देने थे जिसमें कृतिका जोशी- प्रथम, निकिता द्वितीय, मेघा जोशी तृतीय रही। एक्सटेम्पोर स्पीच जिसमें विभिन्न ज्वलंत 6 विषयों में से लाटरी पद्धति के द्वारा पर्ची में उल्लिखित विषय पर प्रतिभागी द्वारा अपने विचार 5 मिनट के निर्धारित समय पर कहे गये। जिसमें प्रथम स्थान पर हर्षिता जोशी , द्वितीय स्थान पर ममता भटृ व सोनू बिष्ट तृतीय स्थान पर रही।

रहें उपस्थित

इस मौके पर सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन ललिता बिनवाल स्मारक समिति अल्मोड़ा के सचिव कैलाश छिम्वाल व गिरीश चन्द्र मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट रहें। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति संकायध्क्ष कला प्रो० जे० एस० बिष्ट, विभागाध्यक्ष बोटनी प्रो० धनी आर्या, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र प्रो० रुबीना अमान रही।  इस अवसर पर‌ प्रदीप गुरुरानी, दीपक गुरुरानी, मनीषा, देवेंद्र धामी, हेम पाण्डेय, नन्दा बल्लभ बुधानी, हरीश कनवाल, गणेश तिवारी, देवी दत्त जोशी, डा० युगल पाण्डेय, डा० कालीचरण यादव, माधवानन्द शर्मा, राजेन्द्र सिंह राणा, बहादुर सिंह, राजेश पाण्डेय, प्रकाश भट्ट, जयवीर सहित मेधावी छात्राओं की मांऐ , विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।