अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम ने 11 मिनी हाइड्रोलिक गार्बेज टिप्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 11 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों से होगा कचरा एकत्रीकरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।

वाहनों से मिलेगी यह सुविधा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के समस्त 11 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों से कचरा एकत्रीकरण करने के लिए 11 मिनी हाइड्रोलिक गार्बेज टिप्पर वाहनों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रथकीकृत कचरे को उपचार हेतु निकटतम कंपैक्टर सेड, सामुदायिक कंपोस्ट पिट में ले जाएंगे। जिससे ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण सही ढंग से हो पाएगा।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।