अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। चोर इतने बेखोफ हो गये है कि इन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला यहां नगर से सटे शैल गांव से सामने आया है।
बंद घर में चोरों ने मारी सेंध-
जानकारी के अनुसार नगर से सटे ग्राम पंचायत शैल निवासी राजेश कुमार नंदा ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शिक्षिका पद पर कार्यरत है। वह लोग किसी काम के चलते बीते सोमवार को परिवार के साथ घर से बाहर गये थे। जब लौटे तो पता चला कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में अलमारी में रखे कीमती जेवरात और नगदी चोरों ने साफ कर ली। उन्होंने बताया कि करीब दस तोला सोना चोरी हुआ है। इससे पहले भी नगर क्षेत्र में चोरियां हुई है। जिनका भी अभी तक पता नहीं चला है।
मुकदमा दर्ज-
वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।