अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वाराहाट में कफड़ा-तिपौला रोड निर्माण संघर्ष समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
आमरण अनशन व होगा आंदोलन-
बैठक में डामरीकरण को लेकर 15 जुलाई से प्रस्तावित अनशन की रणनीति पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा कि डामरीकरण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद प्रक्रिया शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 14 जुलाई तक कफड़ा मार्ग में किमी 12 से किमी 16 तक डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो संघर्ष समिति क्षेत्रीय जनता के सहयोग से आमरण अनशन सहित बड़ा आंदोलन शुरू कर देगी।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान बैठक में कुमाल्ट द्यौलाड़गूंठ क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना देवी, बड़ेत प्रधान रेखा बिष्ट, भूपाल सिंह अधिकारी, भवान सिंह, अनूप सिंह, दिव्या पांडेय, गिरिजा भूषण, पूरन सिंह, प्रेम सिंह, सुरेश चंद्र, महेंद्र सिंह, लाल सिंह, कमला देवी, बसंती देवी, प्रभा देवी आदि मौजूद रहे।