अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनांक 10/05/2022 को हर्षवर्धन पाण्डे ने जरिये फोन द्वारा पीआरओ एसएसपी अल्मोड़ा को सूचना दी कि आरामशीन जाखन देवी के पास किसी जरनल स्टोर में एक बच्ची मिली है।
बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया-
इस सूचना पर पीआरओ एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा को फोन कर सूचित किया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा, म0कानि0 माया देवी व चालक कानि0 नारायण रावल मय सरकारी वाहन से मौके पर पहुची। उन्हें आरामशीन जाखन देवी के पास के जरनल स्टोर मे एक दिव्यांग बालिका मिली, जिससे उसका पता पूछा गया तो बालिका अपना पता सही-सही नही बता पा रही थी। वहा पर बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा के सदस्य भी मौजूद थे। आसपास के लोगों से उक्त दिव्यांग बालिका के बारे में काफी पूछताछ करने पर उक्त बालिका का पता नियाजगंज अल्मोड़ा प्राप्त हुआ।
जताया आभार-
थानाध्यक्ष बरखा कन्याल महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा हमराही कर्मचारी गणों की सहायता से नियाजगंज अल्मोड़ा पहुंचकर दिव्यांग बालिका का सही पता लोगों से पूछताछ कर उसके परिवार जनों से सम्पर्क कर दिव्यांग बालिका को उसकी नानी अनीश बेगम को सही सलामत सुपुर्द किया गया । बालिका कों सही सलामत पाकर उसके परिवार जनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।