अल्मोड़ा: कार दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, खाते से उड़ाए 94 हजार रुपए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें युवक ने अपने 94 हजार रुपए गंवा दिए।

युवक के साथ ठगी-

जानकारी के अनुसार अंडोली निवासी धीरज भट्ट पुत्र पूरन चंद्र भट्ट ने बताया कि वह सीएससी सेंटर चलाता है। उसने बताया कि बीते 30 जून की रात उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई। उस फोनकर्ता ने बताया कि वह 75 हजार रुपये में मारुति कार बेचना चाहता है। धीरज उस शख्स के बहकावे में आ गया। इस पर उस शख्स ने पांच अलग-अलग किश्तो में धीरज से गूगल पे के जरिए 94,417 रुपये हासिल कर लिए। उसके बाद भी वह धीरज से रुपयों की डिमांड करने लगा। शक होने पर धीरज ने घटना की जानकारी जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट और जागेश्वर के पूर्व प्रधान हरि मोहन भट्ट को दी।

जांच में जुटी पुलिस व साइबर सेल-

जिसके बाद उसने दन्या थाने और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। दन्या थाने के एसओ सुशील कुमार ने बताया कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।