2,007 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गए सख्त निर्देश पर“इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में दिनाँक 12/05/2022 को अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने /पिलाने वाले कुल - 23 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया ।
जारी रहेगा अभियान-
बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 53 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई । अभियान के दौरान कुल 32,000 रू0 जुर्माना वसूला गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई