अल्मोड़ा: रोड पर बने गड्ढों की नहीं ले रहा कोई सुध, ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से सिस्टम को दिखाया आइना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क सड़क पर गड्डे बने हुए हैं। जिससे वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ रहा है। इन गड्ढों की कोई सुध नहीं ले रहा है।

सड़कों पर बने गड्ढों से जनता परेशान-

बारिश के कारण गड्ढों में भरा हुआ पानी और कीचड़ दौड़ते वाहनों से राहगीरों ऊपर और दुकानों में पड़ रहा है। इस बदहाल सड़क में अब तक कई दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। छानी, सेलीग्वाड़, मनान, पथरिया, दाड़िमखोला और भगतोला आदि में बाजार क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा से व्यापारी परेशान हैं। कई बार विभाग से सड़क की मरम्मत करने की मांग करने के बाद भी सड़क के हालात वैसे ही बने हुए हैं।

वायरल‌‌ हो रहा विडियो-

ऐसे में अब अल्मोड़ा के सोमेश्वर घाटी के कुछ ग्रामीणों ने सिस्टम को आइना दिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। यहां पर ग्रामीण बड़े ही अलग तरीके से सरकार और सिस्टम की पोल पट्टी खोल रहे हैं। ऐसे में यहां के ग्रामीण इन गड्ढों पर धान की रोपाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार या तो यहां पर पक्की सड़क की बना दे या फिर ग्रामीण इन गड्ढों में धान की रोपाई कर इनको खेत ही बना दें। इसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।