अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अल्मोड़ा फुटबाल एसोसिएशन की ओर से फुटबॉल मैच आयोजित की गई।
बागेश्वर टीम ने जीता मैच-
इस प्रतियोगिता के मुकाबले में बागेश्वर की टीम ने अल्मोड़ा एकादश को दो गोलों से हराकर मैच जीत लिया। यह मैच रविवार को बागेश्वर और अल्मोड़ा की महिला टीम के बीच खेला गया। मैच के पश्चात हाकी खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं और लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
यह लोग रहें मौजूद-
इस मौके पर उप क्रीड़ाधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, सचिव विनीत बिष्ट, कोच मनोज कनवाल, मनीष कनवाल, कुलदीप बोरा, मनोज आर्या, किशन लाल, रजत बिष्ट, ईशू जोशी सहित आदि मौजूद रहे।