अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगरपालिका द्वारा 25 गांवों को पालिका में शामिल करने के बाद से यह मामला चर्चा में बना हुआ है। जिस पर लोगों का आक्रोश जारी है।
भाजपा नेता व कोतवाल के बीच धक्का मुक्की-
वहीं हवालबाग विकासखंड के 25 गांवों को नगर पालिका में शामिल करने पर मंगलवार को विकास भवन में तालाबंदी के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल और अल्मोड़ा कोतवाल राजेश कुमार यादव के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिस पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं भाजपा नेता ने कोतवाल पर प्रदर्शन के दौरान जबरन उनको धक्का देने का आरोप लगाया। जिस पर कोतवाल यादव ने बताया कि तालाबंदी के दौरान लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वह प्रदर्शनकारियों को रास्ते से हटने के लिए कह रहे थे।