1,872 total views, 4 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने युवाओं का भविष्य सवारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। एसएसपी अल्मोड़ा की इस निस्वार्थ पहल ने स्थानीय युवाओं को उत्साह से भर दिया।
निःशुल्क ट्रेनर किया नियुक्त-
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में आगामी पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क ट्रेनर नियुक्त कर युवक-युवतियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही हैं व डायट प्लान तैयार कर सभी अभ्यासरत युवक- युवतियों डायट प्लान का अनुसरण करने की हिदायत दी गई हैं ।
किया जा रहा प्रेरित-
पुलिस लाईन अल्मोड़ा में रोजाना अलग-अलग समय सारणी के अनुसार कई युवक-युवतियों द्वारा आगामी पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की विभिन्न स्पर्धाओं का निशुल्क प्रशिक्षण लिया जा रहा है। सभी युवक-युवतियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
जताया आभार-
यह निशुल्क प्रशिक्षण एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा के नेतृत्व में प्रशिक्षक कानि0 पवन कुमार , महिला कानि0 मंजू गोस्वामी,महिला कानि0 ममता खाती द्वारा दिया गया । युवाओं द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा व प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया ।
More Stories
ड्राइ कफ में ले सकते हैं पुदीना और अजवाइन की भाप, क्या गर्मियों में भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कर सकते हैं च्यवनप्राश का सेवन?, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जयंती विशेष: दुनिया में अजय थे गामा पहलवान, पूरी दुनिया में कोई हरा सकने वाला नहीं था रेसलर, जानें कैसे बनें वर्ल्ड चैंपियन
6 साल की मासूम बच्ची ने बचाई पांच लोगों की जान, हमलावरों ने सिर में मारी थी बच्ची को गोली