अल्मोड़ा: साइबर ठगों का बढ़ता जाल, बीएलओ बताकर ठग ने एई के खाते से उड़ाए 39,797 हजार रुपए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। पूरे‌ देश में साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय है। इनका जाल बढ़ता जा रहा है ‌ जो लोगों को अलग अलग तरीकों से ठग रहे हैं।

ऐसी एक घटना अल्मोड़ा से सामने आई है। धारानौला स्थित लघु सिंचाई खंड के एई अनिल कुमार के पास गुरुवार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिस पर साइबर ठग ने ड्यूटी हटाने के नाम पर खुद को बीएलओ बताकर लघु सिंचाई खंड अल्मोड़ा के एई के खाते से 39,797 रुपये उड़ा लिए।

उड़ाए खाते से रूपए-

दूसरी तरफ से बोला गया कि हैलो.. मैं इलेक्शन आफिस से बीएलओ बोल रहा हूं। आपकी एसएसटी में ड्यूटी लगाई गई थी, पर आपने ड्यूटी नहीं की। आपकी ड्यूटी हटाई जानी है। सहायक अभियंता अनिल कुमार ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की है।