अल्मोड़ा: बीएड हेतु कॉलेज का आवंटन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिए गए है। जिसकी सूची को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में अपलोड कर दी गयी है। यह सूचना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी ने दी है।

समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है

उन्होंने बताया कि  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सभी परिसर/ संबद्ध महाविद्यालयों में से अभ्यर्थी को आवंटित महाविद्यालय / परिसर में प्रवेश हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी दिनांक: 09 दिसम्बर 2021 से 14 दिसम्बर 2021 तक बीएड में प्रवेश ले सकते है। दिनांक:14 दिसम्बर,2021 के पश्चात खाली स्थानों पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश देने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

यहां दिया जाएगा प्रवेश

बीएड के प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट (चम्पावत), राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत (अल्मोड़ा), राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेरीनाग(पिथौरागढ़) में प्रवेश दिया जाएगा।  अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर सूचना देख सकते हैं।