चौखुटिया: पुलिस ने नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में लोगों को किया जागरुक, मासी क्षेत्र में खाली जमीन पर उगी भांग को किया नष्ट

पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.07.2022 को *थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा ग्राम प्रहरियों की मदद से चौकी मासी क्षेत्रा अन्तर्गत काफी मात्रा उगी भांग को नष्ट किया गया।

लोगों को दी जानकारी-

इसके साथ ही आसपास के लोगो को बताया गया कि अपने आसपास भांग के पौधों को न बढ़ने दें,साथ ही लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा यह भी बताया गया कि आपके गाँव में या आसपास कोई किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचने पर पुलिस को सूचना दे ।