अल्मोड़ा: उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का हुआ आयोजन, योजना के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊर्जा विभाग की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को अल्मोड़ा के उदय शंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य महोत्सव का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए-

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा व डीएम वंदना ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।‌ इसमें ऊर्जा विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं जीजीआईसी अल्मोड़ा एवं सेंट एग्नेस स्कूल के छात्र-छात्राओं के वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

साझा किए विचार-

जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में कोई भी ऐसा घर नहीं बचा है जहां बिजली की पहुंच सुनिश्चित न हो। वहीं जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की का आधार ऊर्जा होती है। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण की महत्ता के बारे में अपने विचार साझा किए।