अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा चंपावत डिग्री कॉलेज, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही चंपावत का महाविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध हो जाएगा।

जानें-

चम्पावत महाविद्यालय को परिसर बनाने की लंबे समय से चले आ रही मांग पूरी हो सकती है। इसके बाद चंपावत महाविद्यालय को परिसर का दर्जा प्राप्त होगा। अभी वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पास कुल 33 महाविद्यालय है। जिनमें तीन प्राइवेट एवं तीन परिसर है। परिसरों में अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल है।