अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में आए दिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह कटखने बंदर लोगों को राह चलते और घरों के बाहर भी काट रहे हैं। जिससे लोगों को इनसे खतरा बना हुआ है।
पूर्व फौजी को बंदर ने काटा-
यहां नर सिंह बाड़ी स्थित शनि मंदिर रामकृष्ण धाम के समीप रहने वाले सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त मदन सिंह राणा बुधवार को अपने घर की छत पर टहल रहे थे। इस दौरान वहां घूम रहे बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कटखने बंदर ने उनके हाथ को बुरी तरह नोच डाला जिससे वह घायल हो गए। जिसमें उन्हें तीन टांके लगे हैं।
बंदरों का आतंक-
अल्मोड़ा नगर के नर सिंह बाड़ी, ऑफिसर कालोनी, पुलिस लाइन, खगमरा, ढूंगाधारा, सरकार की आली, खत्याड़ी, धारानौला, पूर्वी पोखरखाली, पश्चिमी पोखरखाली आदि क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में डर बना हुआ है। लोगों इन कटखने बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।