अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। मई के महीने में लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में बिजली और पानी का संकट बढ़ता जा रहा है।
गहरा रहा है पानी का संकट-
ऐसे में विभाग की ओर से पानी संकट के क्षेत्रों में लगातार टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रही है। रविवार को भी विभाग ने जल संकट ग्रस्त क्षेत्र बल्टा आपदा, डीनापानी, रामकृष्ण कुटीर, बिनसर, भांगादेवली, कसारदेवी, कलमठिया, होली एंजिल, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में टैंकर से पानी बांटा, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली। लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। ऐसे में लोगो ने जल्द पानी की आपूर्ति की मांग की है।