3,079 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। मई के महीने में लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में बिजली और पानी का संकट बढ़ता जा रहा है।
गहरा रहा है पानी का संकट-
ऐसे में विभाग की ओर से पानी संकट के क्षेत्रों में लगातार टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रही है। रविवार को भी विभाग ने जल संकट ग्रस्त क्षेत्र बल्टा आपदा, डीनापानी, रामकृष्ण कुटीर, बिनसर, भांगादेवली, कसारदेवी, कलमठिया, होली एंजिल, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में टैंकर से पानी बांटा, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली। लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। ऐसे में लोगो ने जल्द पानी की आपूर्ति की मांग की है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (9 जून 2023, शुक्रवार)
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार