डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष (UPWWA) की प्रेरणा से रितु राय जिलाध्यक्ष (UPWWA) जनपद अल्मोड़ा, द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में दिनांक 6 अगस्त 2022 को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
तीज महोत्सव पर आयोजित हुए कार्यक्रमों ने मोहा मन-
UPWWA ALMORA द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कुमाऊँनी रीति रिवाज से करते हुए अतिथिगणों शायरा मलिक, डॉ0 प्रियंका एवम श्रीमती रितु राय जिलाध्यक्ष UPWWA द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। जिस पर सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिलाध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थिति महिला शक्ति को सुगन्धित गजरे भेंट किये।
तीज महोत्सव पर प्रतियोगिताओं का आयोजन-
तीज महोत्सव में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, उत्तराखंड की पारम्परिक दिया बनाओ (सेली) प्रतियोगिता एवम सावन सुंदरी के साथ-साथ, बेस्ट सासू माँ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा सुंदर सुंदर मेहंदी डिजाइन हाथों में रचाई गई। जिसमें दिया बनाओ प्रतियोगिता में पारम्परिक सेली को जीवंत करते हुए आटे से मनमोहक आटे से दिये बनाये गए। अलग अलग अंदाज में थिरकते कदमों से तालियों की गूँज से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। सावन सुंदरी में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए तीन राऊंड (ड्रेसिंग/प्रश्नोत्तरी/रैंप वॉक) को पार कर तीज क्वीन का ताज मंजू भंडारी ने अपने नाम किया।
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित-
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु सावन झूले की व्यवस्था भी की गयी थी। सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप सुहागन किट भेट किये गए। अतिथि एवम महिलाएं एवम बच्चे कुमाऊनी/ हिंदी गीतों पर खूब थिरके। अतिथियों एवम जिलाध्यक्ष upwwa रितु राय द्वारा अपने अपने हुनर (गीत/शायरी व नृत्य) का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में समां बाँध दिया।
यह रहें विजेता-
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय का विवरण
01-मेहन्दी प्रतियोगिता
प्रथम- भावना राना
द्वितीय- भावना रावत
02- दिया (सेली) बनाओ प्रतियोगिता
प्रथम- बबिता
द्वितीय- मंजू खाती,
तृतीय- भागीरथी देवी
03- नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम- म0का0 एलआईयू राजेश्वरी कुटियाल
द्वितीय- दीपा देवी
तृतीय- का0 एम विनीता
04- सावन सुंदरी-
प्रथम- मंजू भंडारी (तीज क्वीन)
द्वितीय- पूजा जोशी
तृतीय- सरिता पाठक
यह लोग रहें मौजूद-
कार्यक्रम में जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, सहायक नोडल अधिकारी/पीआरओ हेमा ऐठानी, महिला कल्याण की म0का0 प्रेमा आर्या, जमुना दरियाल, कवींद्र देऊपा मीडिया सेल सहित अन्य महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।