रानीखेत: 20 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती, तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

रानीखेत ( अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां तहसील परिसर में संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक की।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-

जिसमें उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने को कहा। इसके लिए केआरसी मुख्यालय में 20 अगस्त से प्रस्तावित भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 20 अगस्त से रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। जिसमें शिक्षा अधिकारियों को भर्ती में पहुंचने वाले युवाओं के ठहरने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था नगर के विभिन्न विद्यालयों में करने को कहा गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि भर्ती के लिए आने वाले युवाओं से ठगी और अधिक किराया कतई नहीं वसूला जाए। इसके अलावा शौचालयों की व्यवस्था चाक चौबंद करने के भी निर्देश दिए। पुलिस से नियमित गश्त और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी संयुक्त मजिस्ट्रेट ने दिए।

यह लोग रहें मौजूद-

इस बैठक में कोतवाल नासिर हुसैन सहित लोनिवि, जल संस्थान, कैंट, शिक्षा, परिवहन विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।