March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: कैरी बैग के छह रुपये अतिरिक्त लेने के चक्कर में लग गया इकतीस हज़ार का जुर्माना

नैनीताल; कैरी बैग के छह रुपये अतिरिक्त लेने के चक्कर मे इकतीस हज़ार का जुर्माना लग गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने घरेलू सामान के साथ कैरी बैग का मूल्य भी वसूलने के मामले में सुनवाई की।

हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठान प्रबंधन को लगा जुर्माना
यह मामला हल्द्वानी स्थित बी मार्ट का है जहाँ आयोग द्वारा प्रतिष्ठान प्रबंधन को डेढ़ महीने के भीतर वादी को मानसिक वेदना और प्रतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रुपये, वाद व्यय के रूप में पांच हजार रुपये अदा करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा अनुचित व्यापारिक व्यवहार के लिए अर्थदंड के रूप में एक हजार रुपये आयोग के जिला कार्यालय के कोष में जमा करने का फैसला सुनाया है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक हल्द्वानी देवलचौड़ खाम निवासी अतुल पंत पुत्र गोविंद बल्लभ पंत ने हल्द्वानी स्थित बी मार्ट के प्रभारी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया। कहा कि उन्होंनै इसी साल 23 जून को बी मार्ट से तीन सौ रुपये का घरेलू सामान खरीदा। मार्ट ने वह सामान उन्हें एक कैरी बैग में दिया।

कैरी बैग के छह रुपये अतिरिक्त लिए
वादी का कहना था कि जब उन्होंने घर जाकर बिल से सामान मिलाया तो पता चला कि मार्ट प्रबंधन ने सामान के बिल के साथ साथ कैरी बैग के छह रुपये अतिरिक्त लिए हैं। वादी का कहना था कि यह नियम विरुद्ध है क्योंकि कैरी बैग में प्रतिष्ठान का विज्ञापन भी छपा था।

आयोग के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, सदस्य विजय लक्ष्मी थापा, लक्ष्मण सिंह रावत ने मामले की सुनवाई की। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आयोग ने बी मार्ट प्रबंधन पर सेवा में कमी पाई, जिसके बाद वादी को तीस हजार रुपये अदा करने और अनुचित व्यापारिक व्यवहार के लिए अर्थदंड के रूप में एक हजार रुपये आयोग के जिला कार्यालय के कोष में जमा करने का आदेश दिए हैं।