अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वाराहाट में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट बढ़ रहा है। अल्मोड़ा जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल संकट बना हुआ है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी का संकट-
यहां पिछले एक हफ्ते से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। विभागीय कार्यप्रणाली के खिलाफ भी क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। जिस पर लोग नौले और जल स्रोतों से किसी तरह से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। जिसके बाद अब लोगों ने चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति नहीं हुई तो जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव होगा।