April 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बिना पंजीकरण चल रहे पांच होटलों पर दस-दस हजार का जुर्माना, 06 होटल संचालकों को भेजे गए नोटिस

अंकिता हत्याकांड के बाद प्रशासन की टीम का अल्मोड़ा नगर समेत जिलेभर के होटल और लॉजों में चेकिंग अभियान जारी है।

पांच होटल संचालकों पर  10-10 हजार रुपये का जुर्माना

अभियान के दौरान कसारदेवी क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित पांच होटल संचालकों पर टीम ने 10-10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। जबकि नियमों का पालन नहीं करने पर छह होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है।

होटलों और रिजॉटों में लगातार चेकिंग अभियान जारी

     दरअसल, ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर तैनात 19 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सरकार के निर्देश के बाद होटलों और रिजॉटों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। एसडीएम गोपाल चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान कसारदेवी क्षेत्र में बिना पंजीकरण के ही पांच होटलों का संचालन किया जा रहा था। इसके बाद होटल संचालकों पर 10-10 हजार का जुर्माना ठोका गया है। वहीं, इस दौरान बिना पंजीकरण के संचालित छह होटलों संचालकों को नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अवैध जमीनों पर बने होटलों की चैकिंग के लिए टीम गठित

अवैध जमीनों पर बने होटलों और रिर्जाट की प्रशासन ने पीएमजीएसवाई, लोनिवि, जिला पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम निरीक्षण करेगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से समिति का गठन कर लिया गया है।