March 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025”: द्वाराहाट पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को किया जागरुक

आज दिनांक 17.08.2022 को नशा मुक्ति अभियान के तहत मिशन इण्टर कॉलेज द्वाराहाट के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय माननीय मुख्य मंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना हेतु आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में द्वाराहाट ब्लॉक के 11 न्याय पंचायतों के प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं एवम् मौजूद उनके परिजनों को थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा नशे के दुष्प्रभावों, उसकी रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए तथा उपस्थित छात्र-छात्राओ को जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नही करने के लिये जागरुक किया गया।

किया जागरूक-

उपरोक्त के अलावा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं | उनके अभिभावकों को यातायात नियमों महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों की जानकारी दी गयी तथा साईबर अपराधों से बचने के उपाय भी बताये गये तथा उक्त अपराधों से बचने के लिए विभिन्न टॉल फ्री नम्बरों 112, 1098. 1090 1930 एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।

शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार-

दिनांक 16.08.2022 को चैकिंग के दौरान द्वाराहाट पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों धन गिरी गोस्वामी पुतर स्व. प्रेम गिरी निवासी दिखोली मल्ली मिरई थाना द्वाराहाट उम्र करीब 52 वर्ष 2- खजान चंन्द्र जोशी पुत्र शंकर दत्त जोशी निवासी छर्तना थाना वाराहाट उम्र करीब 30 वर्ष को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर धारा-31 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना कराया गया।

वसूला जुर्माना-

उपरोक्त के अलावा चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा फसाद कर न्यूसेस फैलाने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मौके पर 250/- रुपये जुर्माना वसूला गया।

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले दो व्यक्तियो का कोटपा एक्ट में चालान-

चैकिंग के दौरान सार्जवनिक स्थान पर धूमपान करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उल्लघनकर्ता से मौके पर 100/- रुपये जुर्माना वसूला गया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही-

थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा दिनांक 16.08.2022 को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया गया जिसमें थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस टीम के साथ स्वयं थाना क्षेत्र में व चौकी प्रभारी उ0 नि0 अवनीश कुमार द्वारा बग्वालीपोखर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 16 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी जिनसे मौके पर कुल 8500/- रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा एक चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।