मंहगाई एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। जिसमें गरीब व मिडिल परिवार को सबसे ज्यादा आर्थिकी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बढ़ती मंहगाई से जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।
मंहगाई की मार-
अल्मोड़ा में भी बढ़ती मंहगाई से लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों में खाद्यान्न राशन आदि में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें मेहनत मजदूरी करने वालों से लेकर हर वर्ग वर्तमान में महंगाई का दंश झेल रहा है। आटा, दाल, चावल, तेल, घी, बेसन, मसाले आदि के दाम हर साल बढ़ते जा रहे हैं। जिससे गृहणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
वस्तुओं के दाम प्रति किलो-
🔷वस्तु – जून 2021 – जून 2022 – अगस्त 2022
🔷आटा – 27 रुपये – 30 रुपये- 35 रुपये
🔷दाल मिक्स- 75 रुपये – 80 रुपये- 90 रुपये
🔷चावल अंगूरी-38 रुपये – 40 रुपये- 50 रुपये
🔷तेल सरसो- 180 रुपये- 195 रुपये- 165 रुपये
🔷तेल रिफाइंड- 160 रुपये- 190 रुपये- 160 रुपये
🔷घी- 590 रुपये- 600 रुपये- 605 रुपये
🔷बेसन- 90 रुपये- 90 रुपये- 100 रुपये