अल्मोड़ा: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025: चौखुटिया पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया नशे के विरुद्ध किया जागरूक

प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रों में समाज के हर वर्ग के लोगों को खास तौर पर युवाओं व छात्र छात्राओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस का अभियान-

आज दिनांक 26.08.2022 को चौखुटिया पुलिस द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज पटलगांव में छात्र- छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए, कभी नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यह भी बताया गया कि आपके गाँव में या आसपास किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित पदार्थ बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दे, पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस ऐप के संबंध में दी जानकारी-

इसके साथ साथ यातायात नियमों ,महिला सुरक्षा संबंधी कानून, साइबर अपराध ,बाल अपराध के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, Uttrakhand Police app, के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।