अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा में प्रसिद्ध नंदादेवी मेले की तैयारियों शुरू हो गई हैं।
नंदा देवी मेले का होगा भव्य आयोजन-
इस संबंध में मेला समित के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि दो साल से मेला नहीं लग पाया था। इस बार मेले को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। मेले में राज्य भर के लोक कलाकार प्रस्तुतियां भी देंगे। जिसमें एक सितंबर को कलश स्थापना के साथ मेले का शुभारंभ होगा। दो सितंबर को कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया जाएगा। तीन सितंबर को मंदिर प्रांगण में कदली वृक्ष का पूजन किया जाएगा। व सात सितंबर शाम चार बजे भव्य शोभायात्रा के साथ मां नंदा सुनंदा का डोला उठेगा। जिसके लिए मंदिर को फूलों की लरियों और बिजली की झालरों से सजा दिया गया है। वहीं मेला स्थल के आसपास झूले लगने लगे हैं। साथ ही मंदिर में अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।